जो टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस बताने जा रहा हूँ वो बिज़नेस कोई भी स्टूडेंट, हॉउस वाइफ और एक सामान्य जॉब जाने वाला पुरुष भी कर सकता है। इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हो और हर महीना ₹ 20,000 से लेकर ₹ 25,000 तक का प्रॉफिट कमा सकते हो।
टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस के अंदर 30,000 तक इन्वेस्टमेंट करनी होगी
जॉब से छुटकारा आज हर कोई पाना चाहता है और नौकरी से आजादी पाने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि आप अपना कोई एक बिज़नेस स्टार्ट करें, चाहे शुरुआत में कम कमाई हो लेकिन खुद के बिज़नेस से अच्छा कोई काम नहीं।
दोस्त टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको मेयर ₹ 30,000 तक का खर्च आएगा और इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते है
टी शर्ट प्रिंटिग बिजनेस में हर महीने कितनी प्रॉफिट होगी
टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस के अंदर आपको लगभग 25,000 से 30,00 तक हर महीने प्रॉफिट कमा सकते हैं
टी शर्ट प्रिटिंग बिजनेस को कैसे शुरू करे
आप बहुत ही कम पैसों में टी शर्ट प्रिंटिग बिज़नेस को स्मॉल स्केल पर स्टार्ट कर सकते हो। टी शर्ट की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है और जैसे जैसे कोई भी नया त्योहार आता है, लोग अपने कपड़ों पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। तो ऐसे में आप सोच सकते हो कि ये जो बिज़नेस है, वो कितना प्रॉफिटेबल बिज़नेस है।
टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन
मेरे दोस्तों के अनुसार टीशर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको 50 Y 50 की जगह लगेंगी और शुरुआत के दौर में आपको जो मशीन लेनी पड़ेगी वो मशीन आपको ₹ 30,000 के अंदर मिल जाएगी। फिर आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कच्चा माल लगेगा। अगर आप कोई भी नॉर्मल व्हाइट कलर का या फिर ऑदर कलर का टी शर्ट लेने के लिए जाओगे तो आपको मार्केट में 200 रुपए में मिल जाएगा।
टी शर्ट को प्रिंट करने में कितना खर्च लगेगा
आपको टी शर्ट के ऊपर स्टीकर प्रिंट कराना है जिसका कॉस्टिंग आपको लगभग। 50 रुपए लगेगा तो आप एक टी शर्ट पर 300 से 500 तक कामा सकते हैं
हर एक टीशर्ट के पीछे आप ₹200 से लेकर ₹300 तक की कमाई करोगे तो आपने अपना खुद का एक टारगेट रखो कि हर दिन 10 टी शर्ट भी सेल करें तो आपका दिन का प्रॉफिट रू 10 × ₹300 यानी ₹3,000 का होगा
महीने ₹ 90,000 तक का प्रॉफिट आपका हर महीना होगा। दोस्तों अभी मैं यहाँ पर प्रॉफिट की बात कर रहा हूँ तो सोचो कि कितनी कम मेहनत के अंदर अगर आप थोड़ा स्मार्ट वर्क करोगे तो आप अपना जो बिज़नेस है वो कितनी बड़ी तक आसानी से पहुंचा सकते हो।