दोस्तों आधार कार्ड को लेकर सरकार के तरफ से अब एक नया नियम Update लागू कर दिया है लागू कर दिया है अब Aadhar Card एनरोलमेंट आई डी से नहीं मिलेगा।
पैन कार्ड, इन्कम टैक्स फाइल करने के लिए भी मान्य नहीं होगी। 2017 से ये सुविधा मिल रही थी जो इस साल 1 ऑक्टोबर 2024 से ये बंद होने जा रही है और इस Aadhar Card Naya Niyam Updat नए नियम के साथ ही सरकार ने और क्या नए प्रावधान जारी किए हैं? आइए देखते हैं Aadhar Card इस महत्वपूर्ण नियम को थोड़ा विसतार
आधार Card एनरोलमेंट Update
दोस्तों ये जो नियम है ये आधार कार्ड के एनरोलमेंट नंबर से संबंधित नियम ये आपके पैन कार्ड और इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करने दोनों से जुड़ा नियम है।
आधार एनरोलमेंट आई डी क्या होती है
ये आधार कार्ड नंबर से काफी अलग होती है। आधार एनरोलमेंट आई डी एनरोलमेंट का मतलब रजिस्ट्रेशन आई डी हो गई। आपकी जो आधार नंबर होता है 12 अंकों का वो एक इंडीविजुअल ऐडेंटिफिकेशन नंबर है जो भारत के लोगों के लिए पहचान और पते के प्रमाण पत्र के तौर पर काम में आता है।
आधार कार्ड नंबर जो होता है वो आपको पता होगा। चार चार डिजिट के तीन ग्रुप होते है यानी की 12 डिजिट के नंबर हो गया आधार कार्ड नंबर, लेकिन जो आधार के एनरोलमेंट आई डी होती है। इ आई डी वो 14 अंकों का एक नंबर होता है जो आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले एप्लिकेंट को दी जाती है
ये जो दोस्तों आधार कार्ड का फॉर्म भरते समय हमें नामांकन मिलता है ना, अभी तक आपका आधार कार्ड बना नहीं है। ये स्लिप बन गई तब तक भी आपका आधार कार्ड नंबर अलॉट नहीं हुआ। समझ रहे हो तो ये जो आपके आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के दौरान तुरंत बाद आपको जो स्लिप मिलती है। इतने दिन क्या था, नियम कैसे? स्लिप के जरिए भी आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते थे और यहाँ तक की इन्कम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते थे।
आधार कार्ड का नया नियम अपडेट
लेकिन लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से इस ऑप्शन को 1 ऑक्टोबर 2024 से ही बंद करने का फैसला किया। वैसे ये सुविधा साल 2017 से शुरू थी लेकिन सरकार का भी ये मानना है कि आधार कार्ड नंबर का कवरेज काफी बढ़ रहा
और ये भारत के लगभग सभी लोगों को मिल चुका। आप आधार नंबर इसीलिए ऑक्टोबर से ही पेइन ऐप्लिकेशॅन या इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए अब आधार का ऐप्लिकेशॅन नंबर यानी की एनरोलमेंट नंबर मान्य नहीं होगा।