अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार, बाइक, मोटरसाइकिल, स्कूटी वगैरह खरीदना चाहते हो तो अब आपको 30 सितंबर तक सब्सिडी का फायदा मिलेगा, क्योंकि सरकार ने इ एम पी एस योजना के लिए ₹278,00,00,000 का बजट भी बढ़ा दिया है और इसकी तारीख भी बढ़ा दी है। इस मे इलेक्ट्रिक कार शामिल नहीं है, इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है। इ एम पी एस स्कीम का मतलब होता है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम जैसे पहले सरकार की फेम वॅन फेम टू सब्सिडी योजना थी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तो उसके बाद सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम शुरू की
इलेक्ट्रिक सब्सिडी गाड़ी योजना 2024 की लास्ट समय
इ एम पी एस इस Electric Gadi Subsidy 2024 को फिलहाल सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ा दिया, वरना इसकी लास्ट डेट अभी जुलाई में समाप्त हो रही थी।
सरकार ने इस इलेक्ट्रिक सब्सिडी गाड़ी योजना की सब्सिडी को भी बढ़ा दिया
सब्सिडी को ₹500,00,00,000 से बढ़ाकर ₹758,00,00,000 कर दिया। यानी ₹278,00,00,000 के बजट का फायदा आपको अतिरिक्त मिलेगा। हेवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने के दिए 13 मार्च को ये इ एम पी स्कीम को लॉन्च किया था। जब ये फेम टू योजना समाप्त हो रही थी तब सरकार ने फेम टू इलेक्ट्रिक व्हीकल के डेटा भी जारी किए और कहा कि भारत में इस योजना से भी Electric वाहनों ने रफ्तार पकड़ लिया है
हमारे देश में और अब ये जो इ एम पी एस योजना का टारगेट
इस पर भी सरकार ने टू व्हीलर्स के लिए सब्सिडी देने का टारगेट बढ़ा कर 5,00,000 से ज्यादा विकल्प पर कर दिया, जो पहले तीन साढ़े 3,00,000 से भी नीचे था। मतलब समझ रहे हो वही थ्री व्हीलर के टारगेट को भी 41,000 से बढ़ाकर ₹60,000 कर दिए 60,000 व्हीकल कर दिया मतलब इतने वाहनों पर अभी ये सब्सिडी का फायदा मिलेगा और बड़े थ्री व्हीलर के टारगेट को 25,000 से बढ़ाकर 47,000 कर दिया।
Electric Gadi Subsidy 2024 सरकार ₹1000 प्रति किलोमीटर के हिसाब से सब्सिडी दे रही है
दोस्तों 5,60,789 Electric Gadi Subsidy yojna देने का जो ये टारगेट है टोटल जिसमे टू व्हीलर, इ टू डब्ल्यू और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर इ थ्री डब्ल्यू और इलेक्ट्रिक रिक्शा, इ रिक्शा और बड़े इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स में टारगेट रखे गए है