दोस्तों देश के युवाओं के लिए जॉब को लेकर बड़ी अच्छी खुशखबरी आई है। रेल मंत्री की तरफ से आम यात्रियों और युवाओं को ये खुशखबरी दी गई है।
39,000 रेलवे जॉब को लेकर यह नया प्लान बनाया है। अभी आपको पता होगा हाल ही में जो सरकार ने बजट जारी किया, उसमें भी इस बार रेल बजट में तकरीबन 50% हिस्सा नई ट्रेनों के बजाय यात्रियों की सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा और इसके लिए रेलवे कोच फोर पॉइंट ओह सिस्टम भी डेवल
केंद्रीय बजट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से भी रेलवे वेकेंसी 2024 का अगला प्लान
रेलवे का एक और प्लान देखिए आप 900,00,00,000 पैसे रेलवे में लगाना है ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम जो कि की स्पीड बढ़ने के साथ साथ अक्सीडेंट के केस में कमी लाएगा तो ये तो रेलवे के फ्यूचर प्लानिंग हो गई
भारतीय रेल्वे भर्ती नोटिफिकेशन
अभी रेलवे की तरफ से एक करेंट जॉब ओपेनिंग भी की हुई है। 7951 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी हो चूका है
भारतीय रेल्वे भर्ती के लिए कब से आवेदन कर सकते है
जिसमे आप 30 जुलाई से आवेदन कर सकते है। इसकी लास्ट डेट 29 अगस्त है।
भारतीय रेल्वे भर्ती में कहा से आवेदन कर सकते हैं
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आर आर बी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आप इंडियन रेलवेज की वेबसाइट indianrail.gov.in से इस ऑफिसियल पोर्टल पर जा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
भारतीय रेल्वे भर्ती की तैयारी कब से करे
नौकरी की तैयारी कर रहे हैं गवर्नमेंट जॉब्स की कॉंमपिटेटिव एग्ज़ैम की तो उनके लिए सबसे अच्छी है। भविष्य में भी रेलवे में अच्छी खासी जॉब्स आने वाली है
क्योंकि रेलवे की प्लानिंग देखिए। रेल मंत्री ने किस आधार पर कहा कि 40,000 के लगभग ये नई जॉब रेलवे में आने वाली है। ऐसे में अगर आप कॉंमपिटेटिव एग्ज़ैम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको रेलवे जॉब पर भी फोकस रखना चाहिए।
भारतीय रेल्वे भर्ती की पूरा प्लान
तो चलिए समझते हैं पूरा प्लान क्या है? तो दोस्तों अभी जो केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का जो बजट फेस किया, बजट भारतीय रेलवे के लिए ज्यादा खुशी और यात्रियों के लिए थोड़ा गम लेकर आया क्योंकि मैंने आपको बताया जैसा की नई ट्रेनों के बजाय की सुरक्षा पर ज्यादा खर्च किया जाएगा। लेकिन इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से आम यात्रियों और युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी भी दी है।
रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे द्वारा 2500 नॉन ए सी कोच बनाए जा रहे हैं और अगले तीन सालों के अंदर अंदर 10,000 एक्स्ट्रा नॉन ए सी कोच बनाए जाएंगे, जिनका सीधा फायदा मिडिल क्लास और कमाए वाले लोगों को मिलेगा। और इतना ही नहीं रेलवे जॉब का एक ऐन्युअल कैलेंडर भी बन गया है। उसके आधार पर ही रेलवे नौकरियां दे रहा और इस इस साल तकरीबन 39,004 रेलवे जॉब दी जाएगी।
इसी साल 2024 की छह महीने तो बीत चूके हैं, अब इसमें बचे हैं। छह महीने और यानी अगले छह महीनों में रेलवे में आपको अच्छी खासी जॉब्स देखने को मिलेंगे। इस बार केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय के लिए भी ऐतिहासिक राशि का आवंटन हुआ। बजट में रेलवे को लगभग 2,62,000 करोड़ रुपए मिले हैं। सरकार ने रेलवे को मजबूत बनाने और नई सुविधाएं लाने के लिए ये 2,50,000 करोड़ से भी ज्यादा कैपेक्स के तौर पर रेलवे बजट जारी किया है और इसके जरिए रेलवे का प्लान है कि यात्रियों के लिए जो वेइटिंग लिस्ट की प्रॉब्लम होती है, उसे खत्म किया जाएगा। इसके अलावा भी सबसे ज्यादा फोकस रेलवे को मजबूत बनाने के लिए किया गया है
क्योंकि कई बार रेलवे दुर्घटनाएं होती है, जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है तो कवच 4.1 सिस्टम भी। सरकार इसी बार अपडेट करने जा रही है। अब देखिए जॉब्स को लेकर रेल मंत्री ने डेटा भी जारी किया है। कहाँ की यु पी ए के दौरान 4,11,000 रेलवे नौकरियां दी गई। मोदी सरकार ने 20% ज्यादा 5,00,000 नौकरियां रेल में दी है। बजट 2024 25 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 सालों के शासन की कड़ी मेहनत और लक्ष्य केंद्रित नजरिये को आगे बढ़ाता है और ऐसे में दोस्तों रेलवे का जो ये जॉब ऐन्युअल कैलेंडर बनाया गया, इसमें इसी साल करीब 39,000 रेलवे और जॉब्स देगा